
KVS NVS Admit Card 2026: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) में नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, केवीएस और एनवीएस की साझा भर्ती परीक्षा 2026 के टियर-1 एडमिट कार्ड (Tier-1 Admit Card) जल्द ही जारी होने वाले हैं। यह परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित होगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 15,762 शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों को भरा जाएगा।
बता दें कि जिन भी अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए ऑनसाइन आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइटों kvsangathan.nic.in, navodaya.gov.in या cbse.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड आसान से डाउनलोड कर सकते हैं।
बोर्ड ने सभी अभ्यर्थियों को पहले ही सूचित कर दिया था कि लॉगिन के लिए एप्लीकेशन नंबर का अनिवार्य है। लॉगिन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की भी जरूरत होगी।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के आसान तरीके
1. सबसे पहले kvsangathan.nic.in या navodaya.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. फिर होमपेज पर “KVS NVS Tier-1 Admit Card 2026” लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
4. स्क्रीन पर दिखाई देने वाला कैप्चा कोड को दर्ज करें और सबमिट करें।
5. इतना करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
भविष्य के लिए इसे आप डाउनलोड और प्रिंट जरूर कर लें।
परीक्षा का शेड्यूल (Exam Schedule)
CBSE ने टियर-1 परीक्षा 10 और 11 जनवरी 2026 को ऑफलाइन (OMR बेस्ड) मोड में आयोजित होगी।
10 जनवरी 2026 (शनिवार)
सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे: PRT, जूनियर सचिवालय सहायक (JSA), लैब अटेंडेंट
दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे: मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)
11 जनवरी 2026 (रविवार)
सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे: असिस्टेंट कमिश्नर, प्रिंसिपल, वाइस-प्रिंसिपल, PGT
दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे: TGT, लाइब्रेरियन, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर और अन्य पद
परीक्षा केंद्र लें जाएं ये कागजात
- एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी
- एक वैध फोटो आईडी (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी) ले जाना अनिवार्य है।
ध्यान रहे कि बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए अभ्यर्थियों को रिपोर्टिंग समय से लगभग 90 मिनट पहले परीक्षा केंद् पहुंचना है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।






