
Delhi Pollution: दिल्ली–NCR में बढ़ते पॉल्यूशन को देखते हुए सरकार ने GRAP–3 की पाबंदियां जारी कर दी हैं। आइए जानते हैं यहां पूरी खबर
Delhi Pollution: दिल्ली और आसपास के इलाकों में एक बार फिर से एयर पॉल्यूशन ने खतरनाक रूप ले लिया है। जिसमें हवा लगातार खराब हो रही है और आने वाले दिनों में यह गंभीर रूप ले सकती है। साथ ही, इसे देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण के नियम तुरंत लागू कर दिए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आज शुक्रवार को 354 तक पहुंच गया, जो बहुत खराब दशा में है। मौसम विभाग और एक्सपर्ट्स के अनुसार, कम हवा की गति और खराब मौसम की वजह से प्रदूषण और बढ़ सकता है। जिसमें AQI जल्द ही 400 के पार जा सकता है।GRAP-3 के नियम इस महीने की शुरुआत में हटाए गए थे, क्योंकि हवा थोड़ी साफ हुई थी। लेकिन अब स्थिति फिर बिगड़ गई है। दिसंबर में प्रदूषण बहुत ज्यादा होने पर GRAP-4 तक के नियम लगे थे, बाद में हवा सुधरने पर उन्हें हटाया गया था।
GRAP-3 में क्या क्या प्रतिबंध हैं
- कक्षा 5 तक के स्कूलों में पढ़ाई हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों) में होगी।
- गैर-जरूरी निर्माण और विध्वंस कार्य पूरी तरह से बंद।
- पत्थर तोड़ने, खनन और हॉट-मिक्स प्लांट्स पर रोक।
- BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाले चार पहिया वाहनों पर दिल्ली-NCR में प्रतिबंध।
- दिल्ली में पुराने डीजल मालवाहक वाहनों पर भी रोक।
- सरकारी और निजी कार्यालयों में सिर्फ 50 प्रतिशत कर्मचारी ही आ सकते हैं।
दरअसल ये नियम दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में लागू हैं। वहीं, दिल्ली सरकार प्रदूषण कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार कई कदम उठा रही है और आने वाले समय में इसका अच्छा असर दिखेगा।लोगों से अपील है कि वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करेंपहले से चल रहे GRAP-1 और GRAP-2 के नियम भी जारी रहेंगे।
पॉल्यूशन कम करने के लिए कर रहें हैं प्रयास
दिल्ली सरकार पॉल्यूशन कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।जिसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा है कि, सरकार कई कदम उठा रही है और आने वाले समय में इसका अच्छा असर दिखेगा। साथ ही,लोगों से अपील है कि वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें।






