Skip to main content Scroll Top
Advertising Banner
920x90
PM Kisan की 22वीं किस्त कब आएगी, किन किसानों के अटक सकते हैं पैसे? यहां जाने पूरी डिटेल
Current image: PM Kisan की 22वीं किस्त कब आएगी

PM Kisan के तहत 22वीं किस्त कब आएगी और किन किसानों के पैसे अटक सकते हैं। साथ ही, कैसे करें e-KYCI यहां जानें पूरी डिटेल

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के करोड़ो किसानों को हर वर्ष 6000 रूपये की मदद मिलती है। जिसमें यह राशि तीन किस्तों में यानि 2000–2000 रूपये करके सीधा बैंक अकाउंट में आती है। वहीं, पिछली 21वीं किस्त 19 नवंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर से जारी की थी। जिसमें किसान अब 22वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।

जानें 22वीं किस्त कब आएगी

जानकारी के लिए बता दें कि 22वीं किस्त फरवरी 2026 में जारी होने की संभावना है। जिसमें कुछ रिपोर्ट्स में फरवरी के पहले या दूसरे पखवाड़े का जिक्र है, जबकि कुछ में मार्च-अप्रैल तक की बात कही गई है। वहीं, सरकार ने अभी तक कोई ऑफिशियल डेट जारी नहीं की है। जानकारी के लिए, किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर अपडेट चेक करते रहें।

किन किसानों के पैसे अटक सकते हैं

दरअसल, सरकार ने नए नियम जारी कर दिए हैं। सरकार का कहना है कि, अगर ये काम नहीं हुए तो 22वीं किस्त नहीं आएगी

  • बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं है।
  • e-KYC पूरी नहीं हुई है।
  • जिसमें फार्मर आईडी (किसान आईडी) नहीं बनवाई गई है या लिंक नहीं है।
  • भूमि का सत्यापन (भू-वेरिफिकेशन) नहीं हुआ।

इसके अलावा ये किसान योजना का लाभ नहीं ले सकते

  • परिवार से एक से ज्यादा सदस्य लाभ ले रहे हैं (केवल एक ही सदस्य पात्र) होगा।
  • परिवार में कोई सरकारी नौकरी या पेंशन ले रहा है।
  • डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, सीए जैसे पेशेवर।
  • किराए की जमीन पर खेती करने वाले (केवल खुद की जमीन वाले पात्र)।

e-KYC कैसे करें (आसान स्टेप्स)

  • pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • Farmers Corner में e-KYC चुनें।
  • आधार नंबर डालें और सर्च करें।
  • मोबाइल नंबर डालकर OTP लें।
  • OTP डालकर सबमिट करें।

इस e-KYC से फ्रायड रुकता है और पैसा सही किसान तक पहुंचता है। अगर नाम आधार से मैच नहीं होता तो स्व-रजिस्टर्ड अपडेट या CSC सेंटर पर जाकर सुधारें।

स्टेटस कैसे चेक करें

वेबसाइट पर आधार या मोबाइल नंबर से ‘Know Your Status’ में जाकर चेक करें।

संपर्क कैसे करें

जानकारी के लिए बता दें कि, किसी समस्या पर टोल फ्री हेल्पलाइन 155261 या 011-23381092 पर कॉल करें। ईमेल: pmkisan-ict@gov.in।

साथ ही, किसान भाइयों समय रहते e-KYC, आधार लिंकिंग और फार्मर आईडी को पूरी कर लें ताकि 22वीं किस्त बिना रुकावट के मिले। बता दें कि, यह खास योजना किसानों की आर्थिक मदद के लिए है। साथ ही, अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर देखें।

Related Posts

Add Comment

लेटेस्ट ➤

Advertising Banner
305x250