
Makar Sankranti Weather: उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से मकर संक्रांति (14 जनवरी 2026) को भयंकर ठंड पढ़ने वाली है। वहीं, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं यहां पूरी खबर
Makar Sankranti Weather: मकर संक्रांति के खास अवसर पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर पर उत्तर भारत में भयंकर ठंड पढ़ने वाली है। वहीं, मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली–NCR समेत कई राज्यों में शीतलहर, घना कोहरा और बारिश–बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
शीतलहर का खतरा
जानकारी के लिए बता दें कि 14 और 15 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ इलाकों में गंभीर शीतलहर चल सकती है। जिसमें हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, झारखंड और ओडिशा में भी शीतलहर की संभावना है। साथ ही, उत्तराखंड में कुछ जगहों पर कोल्ड डे और ग्राउंड फ्रॉस्ट पड़ सकता है।
घने कोहरे की चेतावनी
हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 20 जनवरी तक घना कोहरा छाने की आशंका है। साथ ही बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, ओडिशा, असम और मेघालय में भी अलग-अलग दिनों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है।
बारिश और बर्फबारी
मौसम विभाग के अनुसार, 16 से 19 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। साथ ही, 18 और 19 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना है।
तापमान का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 48 घंटों तक न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद 3–5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है। जिसमें देश के बाकी हिस्सों में भी तापमान में ज्यादा बदलाव के आसार नहीं हैं।






