
Gold Rate Weekly Update: पिछले हफ्ते में सोना और चांदी के भाव में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिल है। जिसमें चांदी की कीमत भी ज्यादा रही है। अगर आप ज्वेलरी खरीदने की सोच रहे हैं, तो पहले ही गोल्फ–सिल्वर के रेट जान लें। आइए जानते हैं यहां पूरी जानकारी
Gold Rate Weekly Update: सोना और चांदी में आप निवेश या ज्वेलरी खरीदने का सोच रहें हैं,तो पिछले हफ्ते में इनकी कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिला है। वहीं, MCX और घरेलू बाजार दोनों में ही गोल्फ ने काफी बढ़ोतरी दिखाई, जबकि चांदी में भी तेजी देखने को मिला है, लेकिन आखिरी दिनों में भाव में कुछ गिरावट आई है।
चांदी के भाव में बड़ा उछाल (Silver Price Jump)
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले हफ्ते ही चांदी ने काफी रफ्तार दिखाई। जिसमें MCX पर मार्च एक्सपायरी वाली चांदी की कीमत शुरुआत में 2,36,000 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 2,59,000 रुपये के आसपास पहुंची। हफ्ते के दौरान उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद आखिरी दिन में 700-800 रुपये की गिरावट आई और शुक्रवार को यह लगभग 2,52,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। वहीं,कुल मिलाकर हफ्ते में चांदी करीब 15,000-16,000 रुपये प्रति किलो महंगी हुई। अपने उच्च स्तर से अभी भी यह 7,000-8,000 रुपये सस्ती मिल रही है। वहीं,घरेलू बाजार में भी चांदी मजबूत रही, जहां यह 2,50,000 रुपये प्रति किलो के करीब कारोबार कर रही है।
सोने का भाव भी उछला (Gold Rate Jump)
बता दें कि,सोने में भी अच्छी बढ़ोतरी देखी गई है। MCX पर फरवरी एक्सपायरी वाले सोने का भाव 2 जनवरी को करीब 1,35,700 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो हफ्ते के अंत में 1,38,800-1,39,000 रुपये तक पहुंच गया। यानी हफ्ते में 3,000 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ यह 1,38,875 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, लाइफटाइम हाई (करीब 1,40,000-1,40,500 रुपये) से अभी भी सोना 1,500-2,000 रुपये सस्ता है।
घरेलू बाजार में 10 ग्राम सोने का रेट (10 Gram Gold Rate)
आईबीजेए (IBJA) के मुताबिक, घरेलू बाजार में 24 कैरेट सोना 1,37,000-1,39,000 रुपये प्रति
10 ग्राम के आसपास है, जबकि 22 कैरेट सोना 1,24,000-1,26,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच चल रहा है। वहीं, ये रेट देशभर में लगभग एक जैसे हैं, लेकिन ज्वेलरी खरीदते टाइम 3% GST और मेकिंग चार्ज अलग से लगता है, जिससे कुल कीमत बढ़ जाती है। मेकिंग चार्ज शहर और दुकान के अनुसार अलग-अलग होता है।
निवेशकों के लिए सलाह (Investor Advice)
पिछले हफ्ते सोना-चांदी दोनों में बढ़ोतरी रही है, जो वैश्विक अनिश्चितता और सुरक्षित निवेश की मांग से प्रभावित है। अगर आप निवेश कर रहे हैं तो भाव पर नजर रखें। साथ ही, ज्वेलरी के खरीदारी से पहले कई दुकानों से रेट चेक करें।






