
Driving License Suspended: झांसी और अयोध्या में परिवहन विभाग ने यातयात नियम तोड़ने वालों पर की कार्रवाई। छह महीनों में 200 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंडेड किए गए। आइए जानते हैं यहां पूरी खबर
Driving License Suspended: उत्तर प्रदेश के झांसी में परिवहन विभाग ने यातायात नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वाले चालकों पर की बड़ी कार्रवाई। जिसमें पिछले छह ही महीनों में करीब 200 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं।
दरअसल, यह सख्त कार्रवाई उन चालकों पर की गई है, जिन्होंने एक महीने में तीन या इससे ज्यादा बार ट्रैफिक नियम तोड़े हैं। जैसे उल्लंघन में हेलमेट न पहनना, रेड लाइट जंप करना, गलत दिशा में वाहन चलाना, ओवर स्पीडिंग, मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना और शराब पीकर ड्राइविंग जैसी गंभीर गलतियां शामिल हैं।
परिवहन विभाग के मुताबिक, दिसंबर के महीने में सबसे ज्यादा लाइसेंस निलंबित हुए हैं। वहीं, हर महीने सैकड़ों चालान कटते हैं। जिसमे एआरटीओ डॉ. सुजीत कुमार सिंह का कहना है कि, ओवर लोडिंग समेत अन्य नियम तोड़ने पर हर दिन 150 से ज्यादा वाहनों का चालान होता है। वहीं, कई चालक ऐसे हैं जिनका एक महीने में 4-5 बार चालान कटता है। जिसपर विभाग ने कहना है कि, ऐसी सख्ती से सड़क सुरक्षा बढ़ेगी और दुर्घटनाएं कम होंगी।
अयोध्या में नो हेलमेट नो फ्यूल पर हुई बैठक
जानकारी के लिए बता दें कि अयोध्या में परिवहन विभाग ने “नो हेलमेट-नो फ्यूल” अभियान को मजबूत करने के लिए पेट्रोल डीलर्स के साथ बैठक की है। जिसमें उप परिवहन आयुक्त राजकुमार सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी वीपी सिंह और एआरटीओ डॉ. आरपी सिंह ने डीलर्स को आदेश दिए हैं कि, बिना हेलमेट वाले चालकों को पेट्रोल न दें। साथ ही, ऐसे चालकों की फोटो और सीसीटीवी से बनाकर आरटीओ कार्यालय में जमा करने को कहा गया है। वहीं, इससे चालान आसानी से कट सकेगा। जिस वजह से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान 105 वाहनों का चालान किया गया है। जैसे, हेलमेट-सिट बेल्ट न लगाने, मोबाइल यूज करने पर जुर्माना लगाया है। साथ ही ट्रैक्टर-ट्राली में रिफ्लेक्टिव टेप लगवाया और काली फिल्म हटवाई गई। वहीं, परिवहन विभाग का कहना है कि नियमों का पालन न करने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।






