
YouTube पर North Korea से जुड़ा 140 साल लंबा वीडियो इंटरनेट यूज़र्स और सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। जानें क्यों ?
YouTube पर हर दिन लाखों वीडियो अपलोड किए जाते है। यूट्यूब पर म्यूजिक, फिल्म, व्लॉग और खबरों के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। दरअसल, यूट्यूब पर पहली बार ऐसा वीडियो देखा गया है, जिसकी लंबाई काफी है, जो स्क्रीन पर करीब 140 साल दिखाई देती है।
बताया जा रहा है कि कोई भी इंसान पूरी जिंदगी में इतना लंबा वीडियो नहीं देख सकता।
यूट्यूब पर अपलोड हुआ सबसे लंबा वीडियो
वीडियो का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया (Screenshot Social Media) पर वायरल होते ही लोगों के द्वारा इसे काफी अधिक खोला गया और सबसे ज्यादा शेयर करने लगे और सवाल पूछने लगे कि आखिर यह वीडियो है क्या और इतना लंबा क्यों दिख रहा है।
वीडियो में कुछ खास नहीं दिखता
वीडियो चलाने पर न तो कोई साफ कहानी नजर आती है, न गाना, न कोई मैसेज। बस हल्के-हल्के बदलते फ्रेम और अस्पष्ट आवाज सुनाई देती है। इसी खालीपन और रहस्य ने लोगों की जिज्ञासा और अधिक बढ़ा दी है।
इस नाम से अपलोड हुई वीडियो
यह वीडियो shinywr नाम के एक YouTube चैनल से अपलोड किया गया है। चैनल की प्रोफाइल में लोकेशन North Korea बताई गई है, जो लोगों को और ज्यादा हैरान कर रही है। देखा जाए तो नॉर्थ कोरिया में खुला इंटरनेट बहुत सीमित है, ऐसे में वहां से YouTube चैनल का एक्टिव होना कई सवाल खड़े कर रहा है।
खबरों के मुताबिक, यह चैनल पहले भी कई बड़े और लंबे वीडियो अपलोड कर चुका है। कुछ वीडियो सैकड़ों घंटे लंबे बताए जाते हैं।
वीडियो लोगों को कर रहा भ्रम
जब इस वीडियो को पूरा चलाया जाता हैं, तो यह 140 साल का नहीं बल्कि करीब 12 घंटे में ही खत्म हो जाता है। दरअसल, स्क्रीन पर दिखाई देने वाला टाइम स्टैंप भ्रम पैदा करता है। इस वीडियो को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि यह डिजिटल आर्ट का नया रूप है। उनका कहना है कि आज के समय में सबसे कीमती चीज ध्यान (Attention) है। जो चीज समझ में नहीं आती, वही सबसे ज्यादा चर्चा में आ जाती है। वहीं कुछ लोग इसे सिर्फ एक वायरल होने का तरीका मानते हैं।
यूट्यूब का यह 140 साल लंबा दिखने वाला वीडियो शायद कभी पूरा देखने के लिए नहीं बना, लेकिन इसने यह जरूर साबित कर दिया कि आज डिजिटल दुनिया में रहस्य और जिज्ञासा ही सबसे बड़ी ताकत हैं।






