Skip to main content Scroll Top
Advertising Banner
920x90
J&K Alert: जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान ड्रोन, LoC के पास दिखी संदिग्ध उड़ानें, हाई अलर्ट पर सेना-BSF
Current image: जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान ड्रोन

Jammu Kashmir Drone Alert: जम्मू कश्मीर के सांबा, रजौरी और पुंछ में संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं। जिसके बाद सुरक्षा बल अलर्ट हुई। आइए जानते हैं यहां पूरी खबर

Jammu Kashmir Drone Alert: जम्मू कश्मीर में अतर्राष्ट्रीय सीमा (IB) और नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक बार फिर से सुरक्षा को लेकर बड़ी चिंता बढ़ गई है। जिसमें आज सांबा, रजौरी और पुंछ में संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन को देखा गया है। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसी हाई अलर्ट जारी हो गई हैं। वहीं, इस घटना के बाद सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा बल कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

कई इलाकों में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन

जानकारी के अनुसार, कम से कम पांच ड्रोन के मूवमेंट सामने आए हैं। जिसमें बताया जा रहा है कि ये ड्रोन सीमा पार पाकिस्तान की ओर से भारतीय हवाई क्षेत्र में दाखिल हुए हैं। वहीं, कुछ ड्रोन संवेदनशील इलाकों के ऊपर कुछ देर तक मंडराते रहे और फिर वापस पाकिस्तान की दिशा में लौट गए। साथ ही, सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि इन ड्रोन के जरिए हथियार या कोई प्रतिबंधित सामग्री गिराने की कोशिश भी हो सकती है।

बताया जा रहा है कि, राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर के गनिया-कलसियां गांव में शाम के समय 6.35 बजे एक ड्रोन दिखाई दिया। ड्रोन नजर आते ही सेना के जवानों ने मीडियम और लाइट मशीन गन से फायरिंग की। वहीं, तेरयाथ इलाके के खब्बर गांव के पास भी एक ड्रोन जैसी उड़ने वाली वस्तु देखी गई, जिसमें ब्लिंकिंग लाइट जलती हुई नजर आई।

दरअसल, यह वस्तु कालाकोट के धर्मसाल गांव की दिशा से आई थी और भराख की ओर जाते हुए गायब हो गई। वहीं सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर के चक बबराल गांव में शाम को 7.15 बजे एक और ड्रोन कुछ मिनटों तक मंडराता हुआ देखा गया।

पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में भी LoC के पास तैन गांव से टोपा की ओर बढ़ता हुआ एक संदिग्ध ड्रोन शाम को 6.25 बजे देखा गया। इन सभी घटनाओं के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

तलाशी अभियान शुरू

सुरक्षा बलों ने संभावित ड्रॉप जोन की पहचान कर रात देर तक तलाशी अभियान शुरू किया है। इसका अहम मकसद किसी भी तरह की संदिग्ध सामग्री, हथियार या विस्फोटक को बरामद करना है।

Related Posts

Add Comment

लेटेस्ट ➤

Advertising Banner
305x250