Skip to main content Scroll Top
Advertising Banner
920x90
24 घंटे में दो हत्याएं, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, पीट–पीटकर मार डाला
Current image: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार

Bangladesh Hindu violence: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। वहीं, 24 घंटे में दो हिंदुओं की हत्या हुई है। आइए जानते हैं यहां पूरी खबर

Bangladesh Hindu violence: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। वहीं, 24 घंटे में दो अलग–अलग जिलों से दो हिंदुओं की हत्या के मामले आए हैं। जिसके बाद हिंदू समाज में डर, तनाव का माहौल बन गया है।

युवक की पीट–पीटकर हत्या

जानकारी के अनुसार, पहली घटना गाजीपुर जिले के कालिगंज इलाके की है। दरअसल, यहां आज शनिवार सुबह करीब 11 बजे एक हिंदू होटल व्यवसायी लिटन चंद्र घोष (60) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जिसमें लिटन घोष बोयीशाखी स्वीट एंड होटल के नाम से होटल चलाते थे। बताया जा रहा है कि, होटल में काम करने वाले कर्मचारी अनंत दास की एक ग्राहक से मामूली कहासुनी हो गई। जिसके बाद विवाद बढ़ने पर लिटन घोष अपने कर्मचारी को बचाने पहुंचा। वहीं, इसी दौरान हमलावरों ने लिटन घोष पर हमला कर दिया। साथ ही, आरोपियों ने उसे घूंसे-लातों से पीटा और बेलचे से भी वार किया। गंभीर चोट लगने के कारण लिटन घोष की मौके पर ही मौत हो गई।

जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। जिसमें पुलिस का कहना है कि, शुरुआती जांच में यह मामला मामूली विवाद से जुड़ा लग रहा है, लेकिन जांच अभी जारी है।साथ ही, घटना के बाद कालिगंज इलाके में तनाव का माहौल है।

दूसरी घटना

दरअसल, दूसरी घटना एक दिन पहले राजबाड़ी जिले के सदर उपजिला में हुई। जिसमें 30 वर्षीय हिंदू युवक रिपन साहा की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि, रिपन साहा एक पेट्रोल पंप पर काम करते थे।
वहीं, एक वाहन चालक ने पेट्रोल पंप से ईंधन भरवाया, लेकिन पैसे देने से मना कर दिया। जब रिपन साहा ने उसे रोकने की कोशिश की, तो आरोपी ने जानबूझकर गाड़ी रिपन के ऊपर चढ़ा दी। इस घटना में रिपन साहा की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। जिसके बाद गाड़ी के मालिक अबुल हाशेम को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की जिला इकाई से जुड़ा बताया जा रहा है। साथ ही, वाहन चालक कमाल हुसैन को भी हिरासत में लिया गया है।

Related Posts

Add Comment

लेटेस्ट ➤

Advertising Banner
305x250