
Bajaj Chetak C25: बजाज चेतक C25 इलेक्ट्रिक स्कूटर जो कि भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। आइए जानते हैं यहां इसके स्मार्ट फीचर्स की खासियत
Bajaj Chetak C25: बजाज ऑटो ने अपने मशहूर ब्रांड चेतक के तहत नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak C25 लॉन्च कर दिया है। जिसमें, यह खास स्कूटर एंट्री-लेवल मॉडल के लिए डिजाइन और इसके स्मार्ट फीचर्स के मामले में काफी अच्छा माना जा रहा है। वहीं, इसकी एक्स-शोरूम की कीमत 91,399 रुपये रखी गई है और यह अब देशभर में बजाज चेतक डीलरशिप पर उपलब्ध हो चुकी है।
डिज़ाइन और लुक
दरअसल, Chetak C25 में वही नियो-रेट्रो डिज़ाइन मिलता है, जिसके लिए चेतक ब्रांड जाना जाता है। इसका फ्रंट एप्रन सिंपल रखा गया है और हल्के कर्व इसे क्लीन लुक देते हैं। साथ ही, स्कूटर में हॉर्सशू शेप LED हेडलैंप है। साइड पैनल्स पर नए ग्राफिक्स जोड़े गए हैं और पीछे की तरफ नया टेललाइट डिज़ाइन दिया गया है।
बॉडी और कंफर्ट जोन
Chetak C25 की पूरी मेटैलिक बॉडी है। इसमें 25 लीटर का बूट स्पेस और 650 मिमी लंबी फुल लेंथ सीट दी गई है, जो रोजमर्रा की राइड के लिए आरामदायक है। साथ ही, यह स्कूटर 6 रंगों में शामिल है – रेसिंग रेड, मिस्टी येलो, ओशन टील, एक्टिव ब्लैक, ओपलसेंट सिल्वर और क्लासिक व्हाइट।
Chetak C25 के खास फीचर्स
बता दें कि, स्कूटर में कलर LCD डिस्प्ले भी दिया गया है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी है, जिससे कॉल और SMS नोटिफिकेशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल का फायदा मिलता है। इसके अलावा इसमें हिल होल्ड असिस्ट भी है, जिससे दो लोग स्कूटर पर 19% तक की चढ़ाई आसानी से चढ़ सकते हैं।
बैटरी, मोटर और रेंज
Chetak C25 में 2.5 kWh की बैटरी लगी है, जो 2.2 kW की इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है। वहीं, कंपनी के मुताबिक यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 113 किलोमीटर तक चल सकता है। साथ ही, इसकी टॉप-स्पीड 55 किमी/घंटा है। बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में लगभग 2 घंटे 25 मिनट का समय लगता है। साथ ही इसमें 750W का ऑफ-बोर्ड चार्जर भी दिया गया है, जिससे बैटरी 0 से 100 % तक चार्ज होने में 4 घंटे से कम का समय लेती है।
सस्पेंशन और राइड
जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कूटर में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे में डुअल शॉक एब्जॉर्बर हैं। जिसमें मोटर हब माउंटेड है, जो स्मूद और आरामदायक राइड देता है।






