
Amrit Bharat Yojana: अमृत भारत योजना के तहत अब रेल यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा। आइए जानते हैं यहां पूरी जानकारी
Amrit Bharat Yojana: अमृत भारत योजना के तहत, अब उत्तर भारत, दक्षिण भारत और मुंबई से जुड़ने वाली छह नई ट्रेनों का लोकार्पण 17 और 18 जनवरी को जारी होगा। बता दें कि, इन सभी ट्रेनों का ठहराव बारसोई जंक्शन पर दिया गया है, जिससे स्थानीय लोगों में काफी उमंग है।
यात्रियों को बड़ी सुविधा
दरअसल, रेलवे ने 8 जनवरी को इसकी ऑफिशियल जानकारी जारी की है। वहीं, ये ट्रेनें यात्रियों को बेंगलुरु, कन्याकुमारी, तिरुचिरापल्ली, नागरकोइल और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों तक आसान और सस्ती यात्रा का मौका देंगी। वहीं, पहले इन मार्गों पर ट्रेनों की काफी कमी और टिकट न मिलने की समस्या रहती थी, लेकिन अब ये नई ट्रेन यात्रियों की सेवाएं में बड़ी राहत देंगी। जिसमें बारसोई जंक्शन पहले से ही आय के आधार पर तीसरी श्रेणी का जंक्शन बन चुका है। वहीं, नई ट्रेनों के ठहराव से यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। साथ ही, स्टेशन की कमाई भी बढ़ेगी और भविष्य में यात्री सुविधाओं में और सुधार देखने को मिलेगा।
इन ट्रेनों का होगा बारसोई में ठहराव
- 11031/11032: पनवेल-अलीपुरद्वार अमृत भारत एक्सप्रेस (मुंबई क्षेत्र से उत्तर पूर्व की ओर)
- 20610/20609: तिरुचिरापल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस
- 20604/20603: नागरकोइल-न्यू जलपाईगुड़ी अमृत भारत एक्सप्रेस
- 16597/16598: अलीपुरद्वार-एसएमवीटी बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस
- 15949/15950: डिब्रूगढ़-गोमती नगर (लखनऊ) एक्सप्रेस
- 16224/16223: राधिकापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस
आसानी से होगी यात्रा सफल
दरअसल, BJP नेता पिंटू यादव का कहना है कि बारसोई में इन ट्रेनों का ठहराव मिलने से न सिर्फ बारसोई, बल्कि उत्तर दिनाजपुर (रायगंज, कलियागंज), पूर्णिया, दालकोला, कटिहार और पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के कई इलाकों के लोग फायदा उठा सकेंगे। साथ ही, अब आसानी से दक्षिण भारत और मुंबई की यात्रा हो सकेगी।






