
Amazon Republic Day Sale: रिपब्लिक डे सेल में अमेज़न पर iPhone 17 Pro पर भारी छूट। शानदार फिचर्स और दमदार कैमरे के साथ यह iPhone खरीदने का खास मौका है।
Amazon Republic Day Sale: अमेज़न की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026 चल रही है। वहीं, इस सेल में ऐपल का लेटेस्ट iPhone 17 Pro बहुत कम कीमत में मिल रहा है। जो कि सितंबर 2025 में लॉन्च हुए इस फोन पर अब भारी डिस्काउंट मिल रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि iPhone 17 Pro (256GB) की असली कीमत भारत में ₹1,34,900 है। लेकिन अमेज़न सेल में कई ऑफर से कीमत बहुत कम हो जाती है। वहीं, सबसे पहले अमेज़न प्राइम मेंबर्स को ₹6,500 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता है। जिसमें कीमत घटकर ₹1,28,400 रह जाती है।साथ ही, एक्सचेंज ऑफर से बड़ा फायदा होता है। अगर आपके पास अच्छी कंडीशन में पुराना iPhone 15 Pro (1TB) है, तो अमेज़न ₹39,200 तक का एक्सचेंज वैल्यू दे रहा है। इससे कीमत और कम होकर करीब 89,200 रह जाती है।इसके अलावा, अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो अतिरिक्त ₹3,500 का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल सकता है। प्राइम डिस्काउंट + एक्सचेंज + बैंक ऑफर मिलाकर iPhone 17 Pro की फाइनल कीमत सिर्फ ₹85,700 तक आ जाती है। यह उन लोगों के लिए शानदार मौका है जो नया प्रो मॉडल लेना चाहते हैं।
iPhone 17 Pro की खास स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: 6.3 इंच Super Retina XDR OLED, 120Hz ProMotion सपोर्ट के साथ।
- प्रोसेसर: नया Apple A19 Pro चिपसेट, जो तेज स्पीड और बेहतर बैटरी लाइफ देता है।
- कैमरा: 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सिस्टम, जिसमें बेहतर ज़ूम और प्रो-लेवल वीडियो रिकॉर्डिंग है।
- अन्य फीचर्स: मजबूत टाइटेनियम फ्रेम, अच्छी परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी लाइफ।






