Skip to main content Scroll Top
Advertising Banner
920x90
IND vs BAN U19 World Cup में भारत की शानदार जीत, बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में हराया
Current image: IND vs BAN U19 World Cup

IND vs BAN U19 World Cup: U19 World Cup 2026 में भारतीय टीम ने शानदार खेल खेलकर बांग्लादेश को DLS नियम के तहत 18 रन से हराया। आइए जानते हैं यहां पूरी खबर

IND vs BAN U19 World Cup: भारतीय अंडर-19 टीम ने ICC U19 वर्ल्ड कप 2026 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। वहीं, आज 17 जनवरी को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) नियम के तहत 18 रनों से हराया।

ICC U19 वर्ल्ड कप 2026

दरअसल, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 48.4 ओवर में 238 रन बनाए। जिसमें शुरुआत में खराब रही। वहीं, कप्तान आयुष म्हात्रे (6) और वेदांत त्रिवेदी (0) जल्दी आउट हो गए, लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी मचा दी। बता दें कि, उन्होंने 67 गेंदों पर 72 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। साथ ही, उन्होंने 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। अभिज्ञान कुंडू ने 112 गेंदों पर 80 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के लगे। दोनों के बीच अच्छी साझेदारियां हुईं। वहीं, कनिष्क चौहान ने 28 रन बनाए। बांग्लादेश के अल फहद ने 5 विकेट लिए।

बारिश के वजह से बांग्लादेश को 29 ओवर में 165 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। वहीं, चेज में बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। जिसमें जवाद अबरार (5) पहले ओवर में आउट हुए। साथ ही, रिफत बेग (37) और कप्तान अजीजुल हकीम तमीम (51) ने 56 रन जोड़े, लेकिन फिर विकेट गिरते गए।

भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल

भारतीय गेंदबाजों ने कमाल दिखाया। वहीं, पार्टटाइम स्पिनर विहान मल्होत्रा ने 4 विकेट झटके (कलाम सिद्दीकी, शेख पावेज जिबोन, समियुन बसीर रतुल समेत)। खिलान पटेल ने 2 विकेट लिए। दीपेश देवेंद्रन, हेनिल पटेल और कनिष्क चौहान को 1-1 विकेट मिला। बांग्लादेश 28.3 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हो गया।

बता दें कि, यह भारत की टूर्नामेंट में दूसरी जीत है। जिसमें पहले मैच में भारत ने USA को DLS से 6 विकेट से हराया था। वहीं, अब भारत ग्रुप A में 2 मैचों में 2 जीत के साथ मजबूत स्थिति में है। साथ ही, आखिरी ग्रुप मैच 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। जिसमें भारत अंडर-19 विश्व कप में 5 बार चैंपियन रहा है और इस बार भी खिताब का प्रबल दावेदार है। टूर्नामेंट नामीबिया और जिम्बाब्वे में हो रहा है, फाइनल 6 फरवरी को हरारे में खेला जाएगा।

Related Posts

Add Comment

लेटेस्ट ➤

Advertising Banner
305x250