
Jammu Kashmir Drone Alert: जम्मू–कश्मीर के रजौरी सेक्टर में सीमा पार नजर आए ड्रोन। जिसके बाद सेना ने दिया करारा जवाब।आइए जानते हैं यहां पूरी खबर
Jammu Kashmir Drone Alert: जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में मंगलवार रात को फिर से पाकिस्तान की ओर से ड्रोन घुसपैठ की कोशिश हुई है। जिसके बाद भारतीय सेना ने तुरंत इन ड्रोन पर फायरिंग की। बता दें कि, यह घटना LoC के पास डूंगा गली (Dunga Gali) इलाके में हुई, जहां कई संदिग्ध ड्रोन आसमान में मंडराते दिखे हैं।
सर्च ऑपरेशन शुरू किया
दरअसल, सुरक्षा बलों ने ड्रोन को देखते ही काउंटर-ड्रोन उपाय अपनाए और गोलियां चलाईं। इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर चले गए। जिसके बाद, सेना ने किसी भी गिराए गए सामान या हथियार की जांच के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि, यह राजौरी सेक्टर में 48 घंटे के अंदर दूसरी ऐसी घटना है। इससे पहले रविवार को भी राजौरी, सांबा, पूंछ और नौशेरा सेक्टर में कई ड्रोन देखे गए थे। उनमें से एक सांबा के रामगढ़ सेक्टर के चक बबरल गांव के ऊपर कुछ देर मंडराता रहा। उस समय भी सेना ने फायरिंग की और सर्च ऑपरेशन चलाया।
सुरक्षा बल हुए हाई अलर्ट
जानकारी के मुताबिक , इन लगातार ड्रोन के बाद LoC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अलर्ट बढ़ा दिया गया है। साथ ही, सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और निगरानी को और मजबूत कर दिया है।
पाकिस्तान को सख्त चेतावनी
बता दें कि, मंगलवार को ही सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान की कोई भी गलत हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। साथ ही, पिछले साल मई में शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर जो पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर हमलों के रूप में किया गया था। वही, ऑपरेशन अभी भी जारी है और भविष्य में कोई भी गलत कदम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।






